स्वच्छ एवं हरित विद्यालय के लिए मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार का आयोजन किया जायेगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से इससे संबंधित निर्देश जारी किया गया है. इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को प्रोत्साहित के साथ ही वित्तीय लाभ दिया जायेगा. स्वच्छ एवं हरित विद्यालय के तहत शौचालय की सुलभता, पीने योग्य स्वच्छ पेयजल, हाथ धोने की सुविधा, स्वच्छता से संबंधित व्यवहार परिवर्तन, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, विद्यालय सुरक्षा एवं संरचना, जल संरक्षण, इको क्लब की क्रियाशीलता तथा अब जलवायु परिवर्तन जैसे बिंदुओं पर मूल्यांकन किया जायेगा. योजना में मिशन लाइफ, पर्यावरण संरक्षण, विद्यालय सुरक्षा आदि महत्वपूर्ण संकेत को को भी जोड़ा गया है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में 7500 से अधिक विद्यालयों को फाइव स्टार श्रेणी और 20 हजार विद्यालयों को फोर स्टार श्रेणी हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. राज्य के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय तथा निजी विद्यालय पुरस्कार के लिए पात्र होंगे. राज्य स्तर पर 119, प्रमंडल स्तर पर एक, प्रखंड स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र के 263 (प्रत्येक प्रखंड से एक) तथा शहरी क्षेत्र के 41 (प्रत्येक शहरी प्रक्षेत्र से एक), पंचायत स्तर पर 4345 (प्रत्येक पंचायत से एक) विद्यालयों को पुरस्कार दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें