विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को शहर के विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसमें लोगों ने तंबाकू उत्पाद का सेवन नहीं करने की शपथ ली. सिविल सर्जन कार्यालय में सीएस डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी. वहीं तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों की विस्तृत जानकारी दी. जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग की नोडल पदाधिकारी डॉ मंजू दास ने जिले में संचालित तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में बताया.
पुलिस कर्मियों ने भी ली शपथ
एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में मना तंबाकू मुक्त दिवस
एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में तंबाकू मुक्त दिवस और रानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज परिवार द्वारा राज्य को तंबाकू मुक्त बनाने की शपथ लेकर की गयी. इस अवसर पर बीएड विभाग की छात्राओं रिया, प्रियंका, निकिता और सानिया ने रानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन, योगदान और सामाजिक सरोकारों पर केंद्रित काव्य पाठ और व्याख्यान प्रस्तुत किया. मंच संचालन सानिया ने किया. कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी, प्रोफेसर इंचार्ज वन बिमल मिंज, प्रोफेसर इंचार्ज टू डॉ सुमिता तिवारी आदि थे.
पीके रॉय कॉलेज में क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता
पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, धनबाद में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ””तंबाकू मुक्त भारत : सपना या संभावना”” विषय पर क्विज व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. कार्यक्रम कॉलेज के एनएसएस द्वारा न्यू लाइब्रेरी सभागार में किया गया. इसमें विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. भाषण प्रतियोगिता में आकाश सिंह (अर्थशास्त्र) प्रथम, काजल कुमारी (अंग्रेज़ी) द्वितीय और केशव कुमार हेलीवाल (भौतिकी) तृतीय स्थान पर रहे. क्विज में काजल कुमारी व आस्था कुमारी प्रथम, आनंद मोहन सिंह व रतुल दत्ता द्वितीय तथा समीरा नाज व कशिश कुमारी तृतीय स्थान पर रहे. विजेताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में डॉ आलमगीर साहिल, शर्मीला कुमारी, डॉ सुशील कुमार लाल व डॉ विकास केशरी आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है