सदर अस्पताल से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट को सुरक्षित रखने के लिए स्टोर रूम का निर्माण किया जायेगा. शनिवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण को पहुंचे उपायुक्त आदित्य रंजन ने बायो मेडिकल वेस्ट के निष्पादन की व्यवस्था की जानकारी लेने के उपरांत परिसर में स्टोर रूम बनाने का निर्देश दिया है. वर्तमान में अस्पताल से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट को अस्पताल के पीछे एक कोने में रखा जाता है. नगर निगम का वाहन आकर बायो मेडिकल वेस्ट को उठाकर ले जाता है. जबकि, अस्पताल से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट को खुले में रखने का प्रावधान नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें