Dhanbad news: बीसीसीएल बरोरा एरिया की एएमपी कोलियरी स्थित बेनीडीह पिट में गुरुवार को संयुक्त मोर्चा की नुक्कड़ सभा हुई. वक्ताओं ने चारों लेबर कोड को रद्द करने सहित कोल श्रमिकों के विभिन्न मांगों को लेकर 20 मई को आयोजित हड़ताल को मजदूरों से सफल बनाने का आह्वान किया. अध्यक्षता मोर्चा के संयोजक जेके झा तथा संचालन सह संयोजक संतोष गोराईं ने किया. मौके पर उमाकांत राय, एनडी पांडेय, नवल किशोर महतो, अमरेंद्र कुमार, सत्यजीत मिश्रा, विजय रजवार, राजकिशोर आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें