Dhanbad News: पाथरडीह मोहन बाजार स्थित झरिया प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भगवान दास के आवासीय कार्यालय में संगठन सृजन व भारत बचाओ अभियान के तहत एक बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता भगवान दास ने की. मुख्य अतिथि जोनल प्रभारी अशोक कुमार चौधरी व प्रखंड पर्यवेक्षक शाहिद कंवर उपस्थित थे. बैठक के दौरान झरिया प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने संगठन सृजन पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये. इस दौरान कांग्रेस के जोनल प्रभारी अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि हमारा संगठन कैसे मजबूत हो. इसके लिए अथक प्रयास करने की जरूरत है. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सामंजस्य बनाकर पार्टी को मजबूत करें. मौके पर मो मुख्तार खान, भगवान दास, भोला सिंह, पिंटू तुरी, प्रीतम रवानी, मुकेश राज, सुरेंद्र राम, हीरालाल नोनिया, रतन दास, ओमकार मिश्रा, फूलचंद खटिक, हिमायत हुसैन, राजमुनी देवी, राजेश राय, सरजू पांडेय, उमेश दास, फ़ैज़ अहमद, सुरेंद्र यादव, शिवजी यादव, विनोद यादव, सोनू कुमार, प्रवीण सिंह, जाहिर हुसैन आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें