Dhanbad News : मजदूर-किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जारी रहेगा संघर्ष : सीटू

सीटू के संबद्ध ट्रेड यूनियनों ने अखिल भारतीय मजदूर - किसान एकता दिवस मनाया. इस दौरान कॉरपोरेट नुमाइंदों की तस्वीरें जलायी गयीं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 12:29 AM
an image

धनबाद.

सीटू के संबद्ध ट्रेड यूनियनों ने रविवार को रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन कर 43वीं अखिल भारतीय मजदूर – किसान एकता दिवस मनाया. इस अवसर पर मजदूर किसान विरोधी कॉरपोरेट घरानों के नुमाइंदों की तस्वीरें जलायी गयी. इससे पहले सीटू से संबद्ध ट्रेड यूनियन अपने-अपने झंडा बैनर के साथ रणधीर वर्मा चौक पर जुटे और प्रर्दशन किया.

केंद्र सरकार पर लगाये कई आरोप

सीटू व सीटू से संबद्ध ट्रेड यूनियन नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में उनकी नीतियों की मूल दिशा में कोई बदलाव नहीं आया है. एनडीए सरकार द्वारा उठाए जा रहे आर्थिक कदम इसकी पुष्टि करते हैं कि वह कॉरपोरेट समर्थक नव – उदारवादी नीतियों को और तेजी से आगे बढ़ायेंगे. कोयला उद्योग में एमडीओ और रेवेन्यू शेयर के नाम पर निजीकरण किया जा रहा है. इसे सीटू से संबद्ध कोयला मजदूर बर्दाश्त नहीं करेंगे. मजदूर किसान विरोधी और कॉरपोरेट परस्त नीतियों के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे. अध्यक्षता सीटू जिलाध्यक्ष आनंदमय पाल ने की. मुख्य वक्ताओं में सीटू जिला महामंत्री राम कृष्णा पासवान, सीटू राज्य सचिव भारत भूषण, बीसीकेयू उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद गुप्ता, जेसीएमयू नेता हराधन रजवार, सीटू जिला उपाध्यक्ष शिव बालक पासवान, सीटू जिला सचिव में शिव कुमार सिंह, लीलामय गोस्वामी, बीएसएसआर यूनियन से अरिंदम विश्वास, मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति धनबाद के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत मिश्रा के अलावा पशुपति देव, सुरेंद्र पासवान, कुंदन पासवान, अनिल सिन्हा, राम लाल, भगवान दास, मधुसूदन बनर्जी, शिबू बाउरी, अभिजीत हरि, सत्यनारायण कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version