Dhanbad News: बैंकमोड़ ओवर ब्रिज पर रांग साइड से जाने से मना करने पर पुलिस वालों से मारपीट
बैंकमोड़ ओवरब्रिज में रांग साइड से जबरन गाड़ी ले जाने को लेकर कार सवार चार युवकों ने ट्रैफिक पुलिस और वहां मौजूद चौकीदार से मारपीट की. मामले में पुलिस ने तीन युवकों को पकड़कर जेल भेज दिया है.
By ASHOK KUMAR | May 31, 2025 1:42 AM
धनबाद.
बैंकमोड़ ओवर ब्रिज में रांग साइड से जबरन गाड़ी ले जाने के मामला में कार सवार चार युवकों ने ट्रैफिक पुलिस और वहां मौजूद चौकीदार से मारपीट की. इस दौरान एक जवान को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया. इस मामले में पुलिस ने झरिया बनियाहीर सात नंबर निवासी अविनाश कुमार, झरिया कोयरीबांध निवासी शुभम गुप्ता, झरिया सिंह नगर कतरास मोड़ निवासी रंजन सिंह को पकड़ा और शुक्रवार को सभी को जेल भेज दिया. वहीं गाड़ी से कुचलने का प्रयास करने वाला झरिया कोयरीबांध निवासी अमन सिंह गाड़ी लेकर भाग गया. पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
एएसआई की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज
मामले में ट्रैफिक विभाग के एएसआई मुन्ना कुमार रवि के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मुन्ना ने बैंक मोड़ पुलिस को बताया कि गुरुवार की देर शाम वह सुभाष चौक, बैंक मोड़ में अन्य जवान बंटी कुमार यादव और चौकीदार विकास भुईया, काजल रवानी के साथ ड्यूटी कर रहे थे. तभी कुछ लोग एक कार (जेएच 10 बीएल 7234) से आये और चौकीदार से बहस करने लगे. वे लोग धनबाद से बैंक मोड़ जाने वाले पुल से वनवे पर रांग साइड से जबरन गुजरने का प्रयास करने लगे. मना पर चार व्यक्ति उतरकर जवान के साथ धक्का-मुक्की, गाली-ग्लौज एवं मारपीट करने लगे. शोर सुन मुन्ना कुमार पहुंचे, तो चारों युवक उसके साथ भी उलझ गये. गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और काॅलर पकड़कर जमीन पर पटक दिया. इस दौरान एक युवक कार स्टार्ट कर उन लोगों को कुचलने का प्रयास करते हुए कार लेकर भूली मोड़ की ओर भाग गया. जबकि पुलिस ने अविनाश कुमार, शुभम गुप्ता व रंजन सिंह को पकड़ लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .