Dhanbad News : पिता से दोस्ती का हवाला दे छात्रा से ठगी

Dhanbad News : पिता से दोस्ती का हवाला दे छात्रा से ठगी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 10, 2025 7:38 PM
an image

Dhanbad News : भाजपा धनबाद महानगर मंत्री व वार्ड 52 की पूर्व पार्षद सुदामडीह निवासी प्रियंका देवी की नाबालिग पुत्री आकृति कुमारी (16) बुधवार की रात साइबर क्राइम की शिकार हो गयी. अपराधियों ने आकृति के मोबाइल नंबर से 7 बार में उसके एसबीआइ चासनाला शाखा के खाते से 67,000 हजार रुपये की ठगी कर ली. प्रियंका देवी ने पाथरडीह थाना में घटना की शिकायत की है. सूचना बैंक प्रबंधन को भी दी है. बताया जाता है कि आकृति कोटा में होस्टल में रहकर एलेन कोचिंग सेंटर में 10 प्लस 2 की पढ़ाई कर रही है. बुधवार की रात नौ बजे कोचिंग सेंटर से वह वह हॉस्टल जा रही थी. इसी क्रम में साइबर अपराधियों ने मोबाइल नंबर- 0116704084 एवं 9060513077 से आकृति को फोन किया कि हम आपके पापा से परिचित हैं. उनके एकाउंट में पैसा भेजना था. गलती से तुम्हारे एकाउंट पर 2000 हजार रुपये चला गया है. उसके बाद साइबर अपराधी ने 2000 रुपये का फर्जी मैसेज बनाकर आकृति के मोबाइल में भेजा और कहा कि हम जो भेजे हैं वह 2000 हजार रुपये हमारे मोबाइल पर भेज दो. हम आपके पापा को भेज देंगे. आकृति ने जैसे ही 2000 हजार रुपये भेजा. उसके बाद सात बार में 2000, 5000, 2000, 2000, 16,000, 30,000 और 10,000 कुल 67,0000 हजार रुपये की निकासी हो गयी. उसके बाद आकृति ने अपने पापा भाजपा नेता उचित महतो को इस घटना की जानकारी दी, तो वह भौंचक रह गये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version