Dhanbad News: दामोदर वैली टीचर ट्रेनिंग कॉलेज पतलाबाड़ी के विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया. कॉलेज से चिरकुंडा शहीद चौक तक एक रैली निकाली गयी. मौके पर डॉ अनीता कुमारी, डॉ सत्येंद्र यादव, प्रो राणा मुखर्जी, प्रो अर्णब चक्रवर्ती, प्रो नसीम अंसारी, उज्ज्वल बोराल, सुब्रतो बनर्जी, संवर अंसारी के अलावा प्रशिक्षु शिक्षक कशिश कौसर, तिथि, पूर्णा गोराईं, नीरज सिंह, उत्पल सोरेन, सैनी सिंह, अंचल तिवारी, मुकुल कुमार, अन्वेषा, जयंती आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें