Dhanbad News : सुदामडीह थाना बस्ती में पिछले 20 दिनों से ठप जलापूर्ति को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने बीसीकेयू के नेतृत्व में बीसीसीएल सुदामडीह रेलवे साइडिंग के निकट सुदामडीह-भौंरा मुख्य सड़क को जाम कर दिया. उससे रॉ कोल की ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह ठप हो गयी. इस दौरान कोयला लोड हाइवा की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम के पांच घंटे बाद पीओ कार्यालय में प्रबंधन व बीसीकेयू नेताओं के साथ वार्ता की गयी. उसमें प्रबंधन ने जलापूर्ति आद बी शुरू करने का आश्वासन दिया.उसके बाद जाम हटा लिया गया. जाम के दौरान महिलाओं ने डेगची-बाल्टी के साथ नारेबाजी की. नेतृत्व बीसीकेयू के इजे एरिया अध्यक्ष रंजीत यादव, सचिव मोतीलाल हेम्ब्रम व गौतम रवानी ने किया. उन्होंने कहा कि प्रबंधन आउटसोर्सिंग परियोजना विस्तार के लिए कभी रास्ता बंद कर दे रहा है, तो कभी पानी. सुदामडीह थाना बस्ती में 500 की आबादी वहां रह रही है. प्रदर्शन में बादुली देवी, जसिया देवी, काजल देवी, कंचन देवी, सावित्री देवी, बालिका देवी, पूनम देवी, ललिता देवी, रीना देवी, प्रतिमा देवी, उमा देवी, बसंती देवी, आशा देवी, गोविंद रवानी, प्रेम रवानी, राजकुमार आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें