Dhanbad News: जिले के सभी विद्यालयों ((सरकारी एवं निजी विद्यालय सहित) में शुगर बोर्ड की स्थापना कर छात्रों को अत्यधिक शर्करा सेवन के जोखिमों के बारे में जागरूक करना है. अनुशंसित दैनिक शर्करा सेवन, आमतौर पर सेवन किए जाने वाले खाद्य पदार्थों में शर्करा की मात्रा (जंक फूड, कोल्ड ड्रिंक आदि जैसे अस्वास्थ्यकर भोजन), उच्च शर्करा सेवन से जुड़े स्वास्थ्य जोखिम और स्वस्थ आहार विकल्प शामिल करना है. साथ ही विद्यालय सूचित खाद्य विकल्पों के प्रति छात्रों को प्रोत्साहित किया जाना है. इससे संबंधित पत्र जिला शिक्षा विभाग को मिलने के बाद स्कूलों को जरूरी निर्देश जारी किया जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाता है. इसका आयोजन कर बच्चों को मधुमेह के प्रति जागरूकता बढ़ायी जानी है. अभियान में पीटीएम कर अभिभावकों के साथ इस पर चर्चा कर उन्हें भी जागरूक किया जाना है. बच्चों के माध्यम से प्रोजेक्ट बनवाकर ‘शुगर बोर्ड ’ में लगाना है.
संबंधित खबर
और खबरें