Dhanbad News : एनटीएस में आइसीएआइ धनबाद की सुझल प्रथम

देश भर के प्रतिभागियों ने इस टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 30, 2025 1:15 AM
an image

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) की धनबाद शाखा ने सीआइसीएएसए धनबाद के नेतृत्व में नेशनल टैलेंट सर्च (एनटीएस) क्षेत्रीय 2025 का आयोजन किया. इसमें आइसीएआइ धनबाद शाखा की सुझल शर्मा प्रथम रहीं. कार्यक्रम का उद्घाटन झरिया विधायक रागिनी सिंह ने किया. कार्यक्रम में सीआइआरसी के चेयरमैन सीए अंकुर कुमार गुप्ता, सीआइसीएएसए चेयरमैन सीए धवल कोठारी और सीए एसके खान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे. निर्णायकों की टीम में डी-नोबिली सीएमआरआइ, डी-नोबिली डिगवाडीह, एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर (आरएसवीएम) के शिक्षक और सीआइएमएफआर धनबाद से विशेषज्ञ शामिल थे. कार्यक्रम समन्वयक सीए पंकज खरकिया के नेतृत्व और संगठन कौशल की विशेष सराहना की गयी. सीआइसीएएसए अध्यक्ष सीए निखिल अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य केवल प्रतिभाओं के लिए सिर्फ एक मंच ही प्रदान करना नहीं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल को विकसित करने की दिशा में एक सशक्त कदम है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version