इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) की धनबाद शाखा ने सीआइसीएएसए धनबाद के नेतृत्व में नेशनल टैलेंट सर्च (एनटीएस) क्षेत्रीय 2025 का आयोजन किया. इसमें आइसीएआइ धनबाद शाखा की सुझल शर्मा प्रथम रहीं. कार्यक्रम का उद्घाटन झरिया विधायक रागिनी सिंह ने किया. कार्यक्रम में सीआइआरसी के चेयरमैन सीए अंकुर कुमार गुप्ता, सीआइसीएएसए चेयरमैन सीए धवल कोठारी और सीए एसके खान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे. निर्णायकों की टीम में डी-नोबिली सीएमआरआइ, डी-नोबिली डिगवाडीह, एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर (आरएसवीएम) के शिक्षक और सीआइएमएफआर धनबाद से विशेषज्ञ शामिल थे. कार्यक्रम समन्वयक सीए पंकज खरकिया के नेतृत्व और संगठन कौशल की विशेष सराहना की गयी. सीआइसीएएसए अध्यक्ष सीए निखिल अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य केवल प्रतिभाओं के लिए सिर्फ एक मंच ही प्रदान करना नहीं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल को विकसित करने की दिशा में एक सशक्त कदम है.
संबंधित खबर
और खबरें