जिले में गर्मी ने प्रचंड रूप धारण कर रखा है. सुबह होने के साथ ही तल्ख धूप ने लोगों को बेहाल करना शुरू कर दिया है. शनिवार को सुबह आठ बजे के बाद की धूप लोगों को सहन नहीं हो रही थी. जिले में अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहा. मौसम विभाग की माने, तो 15 जून से बादल आ सकते हैं. इसी के साथ बारिश के आसार बन रहे है. 16 जून से बादलों के आने में बढ़ोतरी होगी. बारिश के आसार प्रबल होंगे. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें