Dhanbad News : शहर के 12 सबस्टेशनों से रविवार को दो घंटे पावर सप्लाई बंद रहेगी. इसकी जानकारी जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने दी है. बताया कि रविवार को मेंटेनेंस कार्य को लेकर गोविंदपुर के कांड्रा ग्रिड से सुबह के नौ बजे से लेकर दिन के 11 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी. इस दौरान हीरापुर, धैया, हाउसिंग कॉलोनी, नावाडीह, पॉलिटेक्निक, भूली, बरवाअड्डा, कांड्रा, राजगंज, बगुला बस्ती, कुसुम विहार व सुगियाडीह सबस्टेशन को होने वाली बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें