आतंकी संगठन से जुड़े संदिग्धों के पकड़े जाने के बाद धनबाद के लोग डर के साये में हैं. उन्हें इस बात का भय है कि कहीं उनके इलाके में आतंकी संगठन से जुड़े लोग, तो नहीं. सोमवार को बलियापुर थाना क्षेत्र के हटिया के समीप कुछ संदिग्धों का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है. इसमें करीब आधा दर्जन संदिग्ध नजर आ रहें हैं. मामले की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गयी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच भी की है. साथ ही आसपास के इलाके में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें