Dhanbad News : चक्रधरपुर मंडल के मणिकुल- कुनकी खंड में मेगा ब्लॉक को लेकर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. इससे धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनें भी प्रभावित होंगी.
इन तिथियों में रद रहेंगी ट्रेनें
– 10, 13, 20 एवं 27 अप्रैल को 18019 झाड़ग्राम-धनबाद मेमू रद
– 10, 13, 17, 20, 24 एवं 27 अप्रैल तथा एक मई को 13302 टाटा- धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस टाटा के बदले आद्रा स्टेशन से चलेगी.
– 10, 13, 17, 20, 24 व 27 अप्रैल एवं एक मई को 58024 बरकाकाना-टाटा पैसेंजर रद
धनबाद व बोकारो चलने वाली ट्रेनें
– 22892 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 10, 17, 24 अप्रैल व एक मई को टाटा, पुरुलिया व खड़गपुर के बदले कोटशिला, चंद्रपुरा, महुदा, भोजूडीह व आद्रा होकर चलेगी।- 22891 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस 10, 17, 24 अप्रैल व एक मई को खड़गपुर, पुरुलिया व टाटा के बदले आद्रा, भोजूडीह, महुदा, चंद्रपुरा व कोटशिला होकर चलेगी.– 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 25 अप्रैल को राउरकेला से चक्रधरपुर, पुरुलिया व आसनसोल के बदले राउरकेला से हटिया, रांची, बोकारो, भोजूडीह व जयचंडी पहाड़ होकर चलेगी..- 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 27 अप्रैल को आसनसोल, पुरुलिया, चक्रधरपुर व राउरकेला के स्थान पर जयचंडी पहाड़, भोजूडीह, बोकारो, कोटशिला, हटिया व राउरकेला होकर चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है