Dhanbad News: इलेक्टिव पेपर को छोड़ अन्य सभी विषयों का सिलेबस नया सत्र से पहले पोर्टल पर होगा अपलोड

Dhanbad News: बीबीएमकेयू में नयी शिक्षा नीति के तहत हुई बैठक में लिया गया निर्णय

By MANOJ KUMAR | July 10, 2025 2:39 AM
feature

Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में आगामी एक अगस्त से स्नातक का नया सत्र शुरू होने जा रहा है. नये सत्र की शुरुआत के साथ ही नयी शिक्षा नीति- 2020 के तहत यूजी रेगुलेशन 2025 को लागू कर दिया जायेगा. विवि प्रशासन ने इलेक्टिव पेपर को छोड़ अन्य सभी विषयों के सिलेबस को तैयार कर लिया गया.

पहले और दूसरे सेमेस्टर में छात्रों को पढ़ने होंगे सात-सात विषय :

बता दें कि 2025 से स्नातक के पहले दो सेमेस्टर से सात सात पेपर पढ़ना होगा. इस बार पाठ्यक्रम में एक नया विषय ‘इंडियन नॉलेज सिस्टम’ जोड़ा गया है, जो दो क्रेडिट का होगा और यह सातवां पेपर होगा. हर सेमेस्टर 20 क्रेडिट का होगा. इनका वितरण कोर या मेजर पेपर (4 क्रेडिट), एसोसिएट कोर पेपर (पूर्व में माइनर – 4 क्रेडिट) मल्टी डिसिप्लिनरी विषय (3 क्रेडिट). एबिलिटी एनहांसमेंट कोर्स (एइसी 2 क्रेडिट), स्किल एनहांसमेंट कोर्स (एसइसी 3 क्रेडिट) वैल्यू एडेड कोर्स (वीएसी – 2 क्रेडिट) और इंडियन नॉलेज सिस्टम (आइकेएस दो क्रेडिट) का होगा. बैठक में विवि एनइपी को-ऑर्डिनेटर डॉ हिमांशु शेखर चौधरी, डॉ नकुल प्रसाद, डॉ संजू कुमारी, डॉ नविता गुप्ता, डॉ प्रवीण कुमार सिंह, डॉ कविता सिंह, डॉ ताप्ती चक्रवर्ती समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version