Dhanbad News : देश में आपातकाल लगाने की बरसी पर भाजपा धनबाद महानगर की ओर से सिनीडीह पंचायत सचिवालय में बुधवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने 1975 का आपातकाल भारतीय लोकतंत्र पर सबसे बड़ा हमला बताते हुए उसे कांग्रेस का काला कानून बताया. 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा थोपा गया आपातकाल भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का सबसे काला अध्याय रहा. कांग्रेस की तानाशाही मानसिकता व संविधान विरोधी कार्यों को आज की पीढ़ी के समक्ष उजागर करने की जरूरत है. लोकतंत्र की रक्षा और कांग्रेस की सच्चाई से आज की पीढ़ी को अवगत कराना जरूरी है. सेमिनार को सांसद ढुलू महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्येंद्र कुमार, विधायक शत्रुघ्न महतो, श्रवण राय आदि ने संबोधित किया. मौके पर धनेश्वर महतो, गौरचंद बाउरी, महेश पासवान, राजकुमार अग्रवाल, अजय निषाद, वशिष्ट चौहान, शैलेश बर्मन, रीता प्रसाद, विभा रानी, सूर्यदेव मिश्रा, राकेश सिंह, योगेंद्र यादव, उत्तम ग्याली, लाल बहादुर महतो आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें