Dhanbad News: मैट्रिक व इंटर में बेहतर प्रदर्शन करते बच्चे सम्मानित Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो स्मारक उवि निचितपुर (बाघमारा) में विद्यालय प्रबंधन समिति ने सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह विद्यालय के संस्थापक जलेश्वर महतो ने मैट्रिक तथा इंटर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया. सम्मानित होनेवाले स्कूल टॉपर पूनम कुमारी, शिवशंकर दास, शिबू गोप, सिमरन कुमारी, मनीषा कुमारी, आलोक कुमार मंडल, दीपक कुमार महतो, राधा कुमारी, रीता कुमारी, आर्यन शामिल हैं. इस दौरान श्री महतो ने कहा कि इस मिशन को पूरा करने में सबकी भागीदारी जरूरी है. श्री महतो ने विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, जमीन दाता व पत्रकारों को भी सम्मानित किया. अध्यक्षता समिति अध्यक्ष महादेव महतो तथा संचालन सचिव राहुल महतो ने किया. मौके पूर्व अध्यक्ष नारायण महतो, सानू प्रसाद महतो, दुर्गा महतो, अनिल महतो, निर्मल महतो, जगत महतो, रतिलाल किस्कू, मोगल महतो, गणेश महतो, केशव महतो, शंकर महतो, सरयू महतो, महेश महतो, अमृत लाल महतो, निजाम अंसारी, मोलिंद दास, रामप्रसाद महतो, राजू महतो, पुनुलाल, सीताराम रजवार, धनेश्वर कुम्हार, अर्जुन महतो, शशिभूषण पांडे, रीतलाल साव, कुंती देवी, उमा देवी, गोपाल, दीपक आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें