Dhanbad News : सेंद्रा मौजा के रैयत दो फाड़ में बंट गये हैं. एक पक्ष के रैयत बुधवार को वार्ता करने के लिए कनकनी कोलियरी कार्यालय में पहुंचे तो दूसरे पक्ष के रैयत वार्ता में शामिल नहीं हुए. आउटसोर्सिंग व कोलियरी अधिकारी के नहीं पहुंचने के कारण वार्ता नहीं हो सकी. करीब दो घंटे तक अधिकारियों के इंतजार करने के बाद रैयत अपने-अपने घर लौट गये. कोलियरी प्रबंधक डीके सिन्हा ने रैयतों से शुक्रवार को वार्ता कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. दिन के करीब 11 बजे रैयत दिलीप कुमार मास्टर की अगुआई वाले रैयत निर्धारित समय पर पहुंच कार्यालय पहुंच गये थे, वहीं रोहित रवानी के पक्ष वाले रैयत नहीं पहुंचे. इधर, वार्ता नहीं होने के कारण पांच दिनों से आउटसोर्सिंग कंपनी का काम ठप पड़ा हुआ है. दिलीप कुमार ने कहा कि रोहित रवानी को वार्ता में शामिल होना चाहिए था, नहीं शामिल हुआ तो जरूर कोई बात है. इधर रोहित रवानी ने कहा कि कोर्ट में काम होने के कारण वह वार्ता में शामिल नहीं हो सका. वार्ता में कोलियरी प्रबंधक धीरज कुमार सिन्हा और रैयतों में दिलीप कुमार, योगेश महतो, राजेश महतो, अजय कुमार महतो, किरण देवी, संगीता देवी, अनीता देवी, चंपा देवी, निरुपमा देवी तथा रीता देवी आदि मौजूद थीं.
संबंधित खबर
और खबरें