भागाबांध ओपी क्षेत्र अंतर्गत पेटिया जोरिया के निकट जुडको के निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) निर्माण के लिए डोजरिंग कार्य शुरू होते ही स्थानीय ग्रामीण व रैयतों ने रोक दिया. इसमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. भागाबांध ओपी प्रभारी धर्मराज कुमार व बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी निरंजन कुमार सिंह ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, पर बात नही बनी. ग्रामीणों ने बताया कि नगर निगम की कचरा प्लांट को ग्रामीण पंचायत इलाके में हरगिज नहीं बनने देंगे. अंत में प्रभारी बीडीओ सह पुटकी के अंचलाधिकारी विकास आनंद की मौजूदगी में तय हुआ कि अगले बुधवार को पेटिया पंचायत सचिवालय में सीओ की उपस्थिति में माडा, जुडको व ग्रामीणों की त्रिपक्षीय बैठक होगी. इसमें माडा व ग्रामीण जमीन संबंधित कागजात प्रस्तुत करेंगे. मौके नियती देवी, सुनीता देवी, कुशमी देवी, लक्ष्मी कुमारी, मालती देवी, समीर महतो, कालीचरण महतो, रामप्रसाद सिंह, मनोज महतो, बिशू महतो, महेंद्र गोप आदि के अलावा जेएलकेएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष सपन मोदक, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार महतो भी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें