Dhanbad News: औचक निरीक्षण में गायब मिले शिक्षक, आधे से भी कम थे विद्यार्थी
जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) अभिषेक झा ने मंगलवार को आरबीबी उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में कई अनियमितताएं मिलीं.
By ASHOK KUMAR | June 18, 2025 1:20 AM
धनबाद.
जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) अभिषेक झा ने मंगलवार को आरबीबी उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में कई अनियमितताएं मिलीं. एक शिक्षक दो दिनों से बिना सूचना के अनुपस्थित मिले. विद्यार्थियों की उपस्थिति भी आधे से कम थी. डीइओ ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित शिक्षक को शो कॉज किया है. पता चला कि विद्यालय में कुल 686 विद्यार्थियों में से केवल 326 ही उपस्थित थे. इस पर डीइओ ने नाराजगी जताते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति को कारण बताओ नोटिस भेजा है. विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा.
शिक्षकों को इ-विद्यावाहिनी ऐप से छुट्टी का आवेदन देने का निर्देश
फर्नीचर की कमी
पीएम श्री स्कूल का भी किया भ्रमण
निरीक्षण के बाद डीइओ श्री झा ने राजगंज स्थित पीएम श्री मध्य विद्यालय का भी भ्रमण किया. वहां उन्होंने विद्यार्थियों के बीच पहचान पत्र बांटे और विद्यालय की व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .