Dhanbad News: दो दिवसीय 12वीं झारखंड राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक व बालिका कबड्डी प्रतियोगिता शनिवार को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नावाडीह शुरू हुई. उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) उमेश लोहरा ने किया. मौके पर अतिथि के रूप में राजपूत विचार मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, संघ के मानद चेयरमैन विपिन कुमार सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच तेजनारायण पाठक, जिला कबड्डी संघ के पूर्व सचिव मदन राय, हैदर हुसैन आदि मौजूद थे. कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर ने अतिथियों का स्वागत किया. इसके बाद लीग मैच शुरू हुआ. प्रतियोगिता में राज्य के 19 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया. बालक व बालिका वर्ग में कुल आठ ग्रुपों में बांट कर मैच शुरू किया गया. प्रतियोगिता के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी मदन कुमार सिंह, टेक्निकल डायरेक्टर हैदर हुसैन व रेफरी इंचार्ज आलोक कुमार बनाये गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें