Dhanbad News : दो स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण के लिए जिप ने निकाला टेंडर

स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ीकरण को ले प्रखंडों में बनेंगे 135 उपकेंद्र, बलियापुर के पांडेयडीह व निरसा के सांगामहुल में भवन निर्माण का निकला टेंडर

By DHARMENDRA PRASAD GUPTA | August 4, 2025 12:57 AM
an image

धनबाद जिले में स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ करने के लिए प्रखंडों में 135 स्वास्थ्य उपकेंद्र खोले जायेंगे. जिला परिषद ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है. 15वें वित्त आयोग की राशि से स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निर्माण किया जायेगा. परिषद ने बलियापुर की पांडेयडीह व निरसा की सांगामहुल पंचायत में उपकेंद्र निर्माण के लिए टेंडर निकाला है. अधिकारियों के अनुसार, आने वाले समय में शेष उपकेंद्रों के लिए भी टेंडर निकाला जायेगा.

2024-25 में सरकार ने राज्य भर में कराया था सर्वे :

हर केंद्र पर खर्च होंगे 55.5 लाख रुपये :

योजना के तहत एक स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण पर 55 लाख 50 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. इसमें स्वास्थ्य उपकेंद्र की बिल्डिंग समेत चिकित्सा सेवा शुरू करने के लिए अन्य संसाधन जुटाना शामिल है. काम आवंटित होने के नौ माह के अंदर संबंधित एजेंसी काे इसे पूरा कर हैंडओवर करना है.

भागा में 1.43 करोड़ रुपये से बनेगा स्वास्थ्य केंद्र :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version