Dhanbad News: धनबाद स्टेशन में खराब पड़े बैगेज स्कैनर मशीन की मरम्मत के लिए कवायद शुरू हो गयी है. महीनों से खराब पड़े मशीन के रख-रखाव के लिए अभी रेलवे की ओर टेंडर निकाला गया है. 23 जुलाई को टेंडर डाला जायेगा. 24 को टेंडर खुलेगा. टेंडर कोई लेता है तो उसे काम का आवंटन किया जायेगा. इसके बाद ही दोनों मशीनों की मरम्मत हो पायेगी. रेलवे की ओर से दोनों मशीन का एक बार मरम्मत और 425 दिनों के लिए व्यापक वार्षिक रख-रखाव के लिए 20 लाख एक हजार 593 रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें