Dhanbad News: जीनागोड़ा लोडिंग प्वाइंट में वर्चस्व को लेकर तनाव

Dhanbad News: यूनियनों में सहमति बनने तक एमडीओ का डीओ उठाव नहीं होगा : प्रबंधन

By OM PRAKASH RAWANI | August 4, 2025 1:32 AM
an image

Dhanbad News: बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के एनटीएसटी जीनागोडा लोडिंग प्वाइंट में वर्चस्व को लेकर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इसके चलते लोडिंग प्वाइंट पर रविवार को सन्नाटा पसरा रहा. अलकडीहा ओपी पुलिस किसी स्थिति को नियंत्रित करने को लेकर धनबाद से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया है. पुलिस द्वारा लगातार लोडिंग प्वाइंट पर गश्त लगायी जा रही है. सीआइएसएफ जवानों को भी तैनात किया गया है. इधर, सभी यूनियन समर्थक, राजनीतिक व सामाजिक संगठन के लोग मजदूरों को रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाने में जुटे हैं.

प्रबंधन ने जारी किया निर्देश

इधर परियोजना पदाधिकारी का कार्यालय एकीकृत नार्थ साउथ जीनागोड़ा द्वारा पत्रांक 2025/527/ 02/8/25 के द्वारा जमसं बच्चा गुट मृणालकांत सिंह, जमसं संजीत सिंह, महीपाल सिंह, राकोमयू के सोहन महतो, झारखंड मुक्ति मोर्चा के विजय कालिंदी, राधेश्याम राजक, गोपाल बाउरी, विकास महतो, गौतम देव, दिलीप सिंह, रामबाबू यादव, विद्यार्थी सिंह से अपील की है कि 02/08/2025 को एमडीओ का डीओ का आवंटन का पहला दिन था. लेकिन उपरोक्त सभी यूनियन व कार्यकर्ताओं में आपसी तालमेल नहीं रहने के कारण कोयला का उठाव नहीं हो सका. कार्यस्थल, लोडिंग प्वाइंट व चेकपोस्ट पर तनाव का माहौल है और शांति भंग होने की संभावना है. इसलिए आप उपरोक्त सभी यूनियन व नामित कार्यकर्ताओं के बीच आपसी सहमति बनने तक एमडीओ का डीओ का उठाव को अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है. साथ ही, सभी से अनुरोध किया है कि आपसी सामंजस्य स्थापित करने के बाद ही इसकी सूचना बीसीसीएल प्रबंधन को दें. ताकि पुनः कोयले के उठाव को शुरू किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version