Dhanbad News : खरखरी ओपी क्षेत्र के सोना नगर (कुटकुटिया पट्टी) के समीप अवैध कोयला डिपो में मंगलवार की रात दो पक्षों में हिस्सेदारी को लेकर मारपीट हो गयी. मारपीट में दो लोगों के जख्मी होने की बात बतायी जा रही है. उससे दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है. मामले को लेकर दोनों पक्षों के धंधेबाजों के बैठक करने की सूचना है. बताया जाता है कि खरखरी ओपी क्षेत्र के बंद पड़ी मधुबन कोलियरी के पीछे एक पक्ष द्वारा पीसी मशीन लगाकर अवैध कोयला खनन किया जा रहा है, जबकि दूसरा पक्ष भी सोना नगर के पीछे जंगल में पीसी मशीन लगायी गयी है. दोनों पक्षों द्वारा आउटसोर्सिंग की तर्ज पर अवैध कोयला निकाल कर बगल में ही डिपो में जमा किया जाता है. एक पक्ष द्वारा ओपी क्षेत्र का सारा अवैध खनन अपने पल्ले में रखने के लिए दूसरा पक्ष पर दबाव बनाया जा रहा है. मामले को लेकर अवैध कोयला डिपो में वर्चस्व व हिस्सेदारी को लेकर पिछले दो दिनों से विवाद चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें