Dhanbad News : समावेशी शिक्षा झरिया की ओर से विश्व थैलेसीमिया दिवस मिल्लत एकेडमी स्कूल प्रांगण में मनाया गया. स्पेशल एजुकेटर अखलाक अहमद ने कहा कि ब्लड डिस-ऑर्डर के प्रति जागरूक होने से रोग की गंभीरता को कम किया जा सकता है. हम सभी को नियमित अंतराल पर रक्तदान करना चाहिए. डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि थैलेसीमिया एक जेनेटिक डिसऑर्डर है. मिलिट्री एकेडमी स्कूल के प्रधानाध्यापक मो मुस्तफा एवं अर्शिया सुल्तान ने बच्चों को पुरस्कृत किया. थैलेसीमिया थीम पर सवालों के जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में मो मुस्तफा, अर्शिया सुल्तान, अखलाक अहमद, डॉ दिलीप कुमार, मो अख्तर अंसारी , मो आबिद अंसारी, रिजवान शेख आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें