वित्तीय वर्ष 2024-25 में रांची की दो एजेंसियों से सर्वाइकल कैंसर के लिए विजुअल इंस्पेक्शन विथ एसेटिक एसिड (वीआइए) किट खरीदे गये थे. जिस एजेंसी की दवा लैब टेस्टिंग में फेल हुई थी, उसी को वीआइए किट आपूर्ति का ऑर्डर दिया गया था. स्वास्थ्य मुख्यालय के निर्देश पर धनबाद में शुरू होने वाली सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग स्पेशल ड्राइव को लेकर जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्धता जांचने के दौरान एक भी किट के आयुष्मान आरोग्य मंदिर नहीं पहुंचने का खुलासा होने पर शुरू हुई जांच में इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मिली है. किट की खरीदारी संबंधित दस्तावेज विभाग के पास हैं. किट की आपूर्ति हुई या नहीं, इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है. शुक्रवार को सिविल सर्जन के निर्देश पर 2024 में हुई वीआइए किट की खरीदारी संबंधित दस्तावेजों को निकालने का कार्य शुरू हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें