Dhanbad News : बलियापुर के मोको चेलाडांगा के मजदूर ज्योतिलाल टुडू कर्नाटक में हुई मौत के बाद शुक्रवार को शव मोको चेलाडांगा पहुंचा. शव के आते ही गांव में मातम पसर गया. पत्नी कविता टुडू समेत दो बच्चे दहाड़ मार रो रहे थे. उपप्रमुख आशा, मुखिया सुनीता मल्लिक, मुखिया गणेश महतो, पंसस भोलानाथ महतो, नयन ठाकुर, संतोष रवानी मृतक के घर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की. मृतक एवं उनके साथियों को काम दिलाने के लिए कर्नाटक ले जाने वाले मोको गांव के विकास सरकार व नवाडीह के संजय कुमार राय पर ग्रामीणों ने मुआवजा दिलाने की मांग की है. कर्नाटक की एसएसपी प्राइवेट लिमिटेड ने मृतक के आश्रितों को पांच लाख मुआवजा राशि व विकास सरकार एवं संजय कुमार राय द्वारा ढेड़ लाख रुपए की राशि देने की सहमति बनी है.
संबंधित खबर
और खबरें