Dhanbad News: मुआवजा पर सहमति के बाद शोरूम से उठाया शव
मंगलवार को संदिग्ध स्थिति में गार्ड का शव मिलने के बाद मुआवजा की मांग को लेकर परिजन व स्थानीय लोग धरना पर बैठे गये थे.
By ASHOK KUMAR | July 24, 2025 1:45 AM
धनबाद.
स्टीलगेट स्थित हीरो के बाइक शोरूम गुरुकृपा में संदिग्ध परिस्थिति में मृत मिले नाइट गार्ड बलियापुर के धांगी निवासी नेपाल महतो का शव बुधवार की दोपहर मुआवजा पर सहमति बनने पर शोरूम से उठाया गया. बुधवार को शोरूम प्रबंधन व मृतक के परिजनों के बीच हुई वार्ता में छह लाख रुपये मुआवजा पर सहमति बनी. इसके बाद शव को उठाया गया. बता दें कि मंगलवार की सुबह सरायढेला थाना क्षेत्र के स्टीलगेट स्थित उक्त शोरूम में नेपाल महतो (39 वर्ष) गिरा हुआ मिला था. इसके बाद शोरूम के अन्य कर्मी उसे एसएनएमएमसीएच ले गये. जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नेपाल महतो के मुंह से झाग व नाक से खून निकलने का निशान मिला था. मृतक के बड़े भाई निर्मल महतो ने सरायढेला पुलिस को दिये बयान में मौत पर संदेह जताते हुए जांच की मांग की थी.
मुआवजा के लिए रातभर शोरूम के बाहर शव के साथ दिया धरना
मुआवजे की मांग को लेकर नेपाल महतो के परिजन और स्थानीय लोगों ने रातभर शोरूम के बाहर शव के साथ धरना दिया. उनका कहना था कि यह सामान्य मौत नहीं, बल्कि इसमें कई संदेह हैं. मृतक परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा मिले. इधर मंगलवार शाम से बुधवार को दिन तक शोरूम प्रबंधन व स्थानीय लोगों के बीच मुआवजे को लेकर कई चक्र की वार्ता हुई. अंत में दोपहर में हुई वार्ता में छह लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी. इसके बाद परिजन शव लेकर चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .