Dhanbad News : कपड़ा पट्टी में मंगलवार को व्यवसायियों ने विद्युत विभाग की व्यवस्था की एक समीक्षात्मक बैठक की. उपेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में विभाग में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर पूर्व में हुए आंदोलनों पर चर्चा की गयी. 10 ट्रांसफॉर्मर की जगह पांच ट्रांसफॉर्मर ही मिलने के संकेत हैं. झरिया डिविजन कार्यालय के अंदर एक स्विच रूम है, जिसमें चार स्विच हैं. इन चारों स्विच पर लगभग 50-60 हजार रु खर्च कर झरिया दो नंबर सेक्शन को कुछ राहत मिलेगी, जबकि आरएमयू (आरएमयू) स्विच की खराबी से या मामूली फॉल्ट होने पर पूरे सेक्शन की लाइन काट कर दी जाती है. इससे 40 से 45 ट्रांसफार्मर की लाइन बाधित हो जाती है. लोगों ने मैन डेज कर्मियों की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की है. विभाग के शीघ्र ही पहल नहीं करने पर पुनः आंदोलन करने की बात कही गयी.
संबंधित खबर
और खबरें