Dhanbad News: नुनूडीह स्थित गुरुदास चटर्जी लाल मैदान में माले व बीसीकेयू झरिया लोकल कमेटी की ओर से मजदूर दिवस मनाया गया. इसको लेकर जुलूस निकाला गया. इस दौरान आयोजित सभा में आरा के भाकपा माले सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार ने अडानी-अंबानी के हाथों देश को गुलाम बना दिया है. केंद्र सरकार मजदूरों का 44 कोड को खत्म कर उनका हक छीनने का काम कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कहा कि झारखंड के जल जंगल जमीन छीन कर आउटसोर्सिंग के हवाले किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें