Dhanbad News : छाताबाद 10 नंबर में अज्ञात व्यक्ति की पत्थर से कुचल कर की गयी हत्या के मामले में पुलिस को अब-तक कुछ पता नहीं चल पाया है. मृतक के शव की शिनाख्त भी नहीं हो पायी है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसे 72 घंटे के लिए धनबाद के मॉर्चरी हाउस में रखा गया है. पुलिस मृतक के परिजन का इंतजार कर रही है. आसपास के लोग भी मृतक के साथ घटी घटना के संबंध में कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं. जहां घटना घटी है, वहां आउटसोर्सिंग का ओबी डंप है और वह सुनसान स्थान है. इस बाबत कतरास थानेदार असित कुमार सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए पूछताछ एवं जांच पड़ताल जारी है. अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आयी है. फिलहाल पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है.
संबंधित खबर
और खबरें