Dhanbad News: गर्मी बढ़ते ही हांफने लगा बिजली विभाग का सिस्टम

गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली विभाग का सिस्टम भी हांफने लगा है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बिजली संकट से लोग परेशान हैं.

By ASHOK KUMAR | May 13, 2025 1:54 AM
feature

धनबाद.

गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली विभाग का सिस्टम भी हांफने लगा है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बिजली संकट से लोग परेशान हैं. ग्रामीण इलाकों में जहां 24 घंटे में 15 घंटे भी मुश्किल से बिजली मिल रही है. वहीं शहरी क्षेत्र में 15 घंटे बिजली आपूर्ति पर भी आफत है. सभी सबस्टेशन क्षेत्र में देर रात से ही बिजली का आना-जाना लगा रहा. लोग विभाग को कोसते नजर आये. कांड्रा पावर ग्रिड का ट्रांसफॉर्मर ट्रिप करने के कारण इलाकों में तीन घंटे बिजली गुल रही है. वहीं ओवर लोड के कारण बिजली विभाग का सिस्टम फेल होने लगा. ऐसे में मजबूरन रोटेशन पर बिजली आपूर्ति करनी पड़ी.

सपना बनी सुचारू बिजली आपूर्ति

हर साल गर्मी से पहले बिजली विभाग की ओर से मेंटेनेंस समेत जरूरी कार्य किये जाते हैं, लेकिन हालात में सुधार नहीं हो रहा है. गर्मी बढ़ते तैयारियों की पोल खुल जाती है. तापमान के 40 डिग्री पार होते ही लोड नहीं संभल रहा है.

30 फीसदी बढ़ा लोड, रोटेशन पर बिजली व्यवस्था

यहां पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी

सोमवार को हीरापुर, धैया, पीएमसीएच, चिरागोड़ा, पोलिटेक्निक सबस्टेशन क्षेत्र समेत अन्य इलाकों में सुबह से ही बिजली संकट शुरू हो गया. हर आधे से एक घंटे में बिजली कट रही थी. वहीं दोपहर करीब 2.30 बजे कांड्रा ग्रिड के पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने से ट्रिप होकर बिजली ठप हो गयी. खराबी को दूर कर शाम 5.30 बजे बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. इसके बाद भी बिजली का आना-जाना लगा रहा. सहायक अभियंता ऋषि सागर श्रीवास्तव ने बताया कि खराबी को दूर करने के बाद बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी गयी है.

कई इलाकों में सड़क पर झूल रहे बिजली के तार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version