राजगंज में शनिवार के अहले सुबह हुई सड़क दुर्घटना में दो मित्रों बैंकमोड़ शांति भवन अपार्टमेंट निवासी साहिल कृष्णाणी व जोड़ाफाटक एक्जोटिका निवासी अनमोल रतन-की मौत के बाद रविवार को अंतिम संस्कार बस्ताकोला गोशाला में किया गया. साहिल को मुखाग्नि उसके पिता विशाल कृष्णाणी व अनमोल को उसके पिता हरदयाल सिंह ने दी. इस दौरान दोनों मृतकों की मां भी वहां मौजूद थी. दोनों युवकों की माताएं इस दुखद क्षण में वहीं मौजूद रहीं. अपने इकलौते बेटे के चले जाने का दुख उनके चेहरे से साफ झलक रहा था. एक साथ दोनों बेटों की चिता सजती देख हर किसी की आंखें भर आईं. दोनों के परिवार और दोस्तों के लिए यह क्षति कभी नहीं भर पाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें