Dhanbad News : बारिश से कनकनी में राहगीरों व जानवरों के लिये बना घेरा ध्वस्त

Dhanbad News : बारिश से कनकनी में राहगीरों व जानवरों के लिये बना घेरा ध्वस्त

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 24, 2025 11:56 PM
an image

Dhanbad News : लगातार हो रही बारिश से कनकनी हनुमान बाजार के समीप राहगीरों व जानवरों की सुरक्षा के लिए बनाया गया मिट्टी का घेरा धंस गया. कनकनी कोलियरी के पैच बी में हिलटाप आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा कोयले का खनन किया जाता है. इस मार्ग पर पानी की चपेट में आ कर पीसी चालक मुन्ना चौहान की मौत हो गयी थी. इसके बाद डीजीएमएस ने उक्त माइंस को असुरक्षित घोषित कर बंद कर दिया था. खदान गहरा है. परियोजना के बगल से ही कनकनी हनुमान बाजार व कनकनी सात नंबर सहित अन्य मोहल्ले के लोगों के आने जाने का मुख्य मार्ग है. रास्ते से गुजरने के दौरान कोई व्यक्ति या जानवर इस खदान में गिर नहीं जाये. इसके लिए कोलियरी प्रबंधन द्वारा परियोजना के किनारे-किनारे रेम यानी मिट्टी से घेराबंदी कर दी गई थी. ताकि कोई हादसे का शिकार ना हो. बारिश से शेड धंस गया. ग्रामीणों ने बताया कि जमीन धंस जाने से खतरा बढ़ गया है. बच्चे आस पास में खेलते हैं. जानवर चरा भी करते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version