धनबाद कोयलांचल के दो बड़े नेताओं के समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर जारी बहस धनबाद में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बहस में उपयोग हो रहे निम्न स्तर की भाषा से जहां जिले की भद्द पिट रही, वहीं लोग शर्मसार भी हो रहे हैं. दरअसल, शुक्रवार की रात धैया स्थित एक मॉल में गाड़ी पार्क करने को लेकर सांसद ढुलू महतो के समर्थक प्रेम महतो और कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के पुत्र रणवीर सिंह के बीच विवाद हो गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को अप्रिय होने से रोक दिया था. उस वक्त काफी देर तक हंगामा चलने के बाद सब वापस लौट गये थे, पर रार कायम रही और उसका असर दो दिन से सोशल मीडिया पर दिख रहा है. दोनों के समर्थक अपने-अपने नेता के समर्थन में और दूसरे को नीचा दिखाने के लिए रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. ढुलू महतो के समर्थक सांसद को आगे बताने में जुटे हैं तो रणविजय सिंह के समर्थक उन्हें बड़ा साबित करने में लगे हैं, इस सोशल मीडिया वार ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है. दोनों ही के रील धीरे पर अब उनके समर्थक अपना-अपना विचार भी दे रहे हैं. इस विचार का स्तर भी धीरे-धीरे काफी नीचे गिरता जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें