नुनूडीह लाल बंगला एके राय स्मृति भवन में बीसीकेयू का कार्यकर्ता सम्मेलनDhanbad News : नुनूडीह लाल बंगला स्थित एके राय स्मृति भवन में गुरुवार को बीसीकेयू की ओर से एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि निरसा विधायक अरूप चटर्जी, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो ने पूर्व सांसद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि इस क्षेत्र के रैयत विस्थापितों के मुद्दों को लेकर नुनूडीह लाल मैदान में मई दिवस समारोह में उग्र आंदोलन की घोषणा की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें