Dhanbad News : इस्कॉन जगजीवन नगर की ओर से आयोजित तीन दिवसीय रथयात्रा कार्यक्रम के दूसरे दिन इस्कॉन के संस्थापक आचार्य जगद्गुरु श्रील प्रभुपाद के श्री विग्रह का स्थापना महोत्सव मनाया गया. संध्या में गोल्फ ग्राउंड में बने गुंडीचा मंदिर के मुख्य पंडाल में भक्तों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. देवकीनंदन प्रभु ने श्री जगन्नाथ कथा का पाठ किया. इस्कॉन धनबाद के अध्यक्ष नामप्रेम दास ने मधुर कीर्तन किया, जिसमें भक्तों ने ताल मिलाये. सुबह में इस्कॉन के संस्थापक आचार्य जगद गुरु श्रील प्रभुपाद के श्री विग्रह का स्थापना महोत्सव की शुरुआत गुरु पूजा और गुरु भजनों से हुई. श्रील प्रभुपाद के उत्सव विग्रह का पंचामृत अभिषेक किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें