Dhanbad News : बरोरा क्षेत्र की एएमपी कोलियरी के मैनेजर और एसीएम पर हमले के बाद बरोरा क्षेत्रीय प्रबंधन सक्रिय हो गया है. बीसीसीएल प्रबंधन, सीआइएसएफ व मधुबन पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को फुलारीटांड़ सड़क किनारे अवैध खदानों की डोजरिंग करा दी. इस करवाई से अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. दूसरी तरफ मधुबन पुलिस द्वारा बीसीसीएल अधिकारियों के साथ मारपीट करने वालो की पहचान करने में जुट गयी है. बताया जाता है कि बीसीसीएल अधिकारी के साथ मारपीट की घटना के बाद अवैध कोयला धंधेबाज़ों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. नावागढ़-बाघमारा मार्ग के फुलारीटांड़ के पास अवैध कोयला धंधेबाजों द्वारा सड़क के नीचे खोले गये दो खदानों की प्रबंधन ने जेसीबी लगा कर डोजरिंग करा दी. टीम में एएमपी कोलियरी पीओ काजल सरकार, मधुबन थाना के एसआइ एनके लकड़ा, बरोरा क्षेत्रीय सीआईएसएफ इंस्पेक्टर बीके शर्मा के साथ भारी संख्या में सीआइएसएफ जवान शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें