अक्षय तृतीया पर खूब धन की बारिश हुई. लगभग 190 करोड़ का कारोबार हुआ. दिन में मौसम साफ रहा लेकिन शाम में हुई झमाझम बारिश से बाजार का सेंसेक्स थोड़ा गिर गया. ऑटोमोबाइल सेक्टर में डिमांड के अनुसार शोरूम में गाड़ी नहीं पहुंची. लिहाजा लगभग 100 गाड़ियों की डिलिवरी नहीं हुई. आज विभिन्न कंपनियों के 295 फोर व्हीलर व 870 टू व्हीलर की डिलिवरी दी गयी. आभूषण बाजार में जबरदस्त खनखनाहट थी. लाइट वेट गहनों की खूब डिमांड थी. अक्षय तृतीया पर लोगों ने लग्न की भी खरीदारी की. अक्षय तृतीया पर बिल्डरों ने कई प्रोजेक्ट का भूमि पूजन किया. लगभग 200 प्लॉट व फ्लैट की बुकिंग हुई. इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार थोड़ा फीका रहा. सुबह से शाम चार बजे तक इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में हलचल दिखी लेकिन शाम में हुई झमाझम बारिश के कारण इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार का सेंसेक्स थोड़ा गिर गया. कुल मिलाकर अक्षय तृतीया का बाजार अच्छा रहा.
संबंधित खबर
और खबरें