Dhanbad News : अक्षय तृतीया पर लाइट वेट गहनों की रही खूब डिमांड, 190 करोड़ का हु्आ कारोबार

रियल एस्टेट के कई प्रोजेक्ट का हुआ भूमि पूजन, ऑटोमोबाइल सेक्टर में 295 फोर व्हीलर, 870 टू व्हीलर की दी गयी डिलिवरी

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 1, 2025 1:31 AM
an image

अक्षय तृतीया पर खूब धन की बारिश हुई. लगभग 190 करोड़ का कारोबार हुआ. दिन में मौसम साफ रहा लेकिन शाम में हुई झमाझम बारिश से बाजार का सेंसेक्स थोड़ा गिर गया. ऑटोमोबाइल सेक्टर में डिमांड के अनुसार शोरूम में गाड़ी नहीं पहुंची. लिहाजा लगभग 100 गाड़ियों की डिलिवरी नहीं हुई. आज विभिन्न कंपनियों के 295 फोर व्हीलर व 870 टू व्हीलर की डिलिवरी दी गयी. आभूषण बाजार में जबरदस्त खनखनाहट थी. लाइट वेट गहनों की खूब डिमांड थी. अक्षय तृतीया पर लोगों ने लग्न की भी खरीदारी की. अक्षय तृतीया पर बिल्डरों ने कई प्रोजेक्ट का भूमि पूजन किया. लगभग 200 प्लॉट व फ्लैट की बुकिंग हुई. इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार थोड़ा फीका रहा. सुबह से शाम चार बजे तक इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में हलचल दिखी लेकिन शाम में हुई झमाझम बारिश के कारण इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार का सेंसेक्स थोड़ा गिर गया. कुल मिलाकर अक्षय तृतीया का बाजार अच्छा रहा.

ग्राहकों को सोने पर मिले आकर्षक ऑफर :

शोरूम नहीं पहुंची गाड़ियां, 100 से अधिक बुकिंग कैंसिल :

वाहनों की बिक्री

इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार पर दिखा बारिश का असर :

रियल एस्टेट कारोबार ने लगायी छलांग :

रियल एस्टेट सेक्टर बूम पर रहा. कई प्रोजेक्ट का भूमि पूजन किया गया. लगभग 70 करोड़ का कारोबार हुआ. धनबाद में लगभग 200 फ्लैट व प्लॉट की बुकिंग हुई है. 99 ग्रुप के एमडी श्याम पांडेय ने बताया कि अक्षय तृतीया का मुहूर्त अच्छा थी. कई प्रोजेक्ट का भूमि पूजन किया गया. धनबाद कोयलांचल में रियल एस्टेट सेक्टर में कम से कम 70 से 80 करोड़ का कारोबार हुआ है. धनबाद में छोटे-बड़े लगभग 150 बिल्डर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version