Dhanbad News : सांसद ढुलू महतो ने गुरुवार को चिटाही धाम से सुल्तानगंज देवघर के लिए चिटाहीधाम से दो बसों से कांवरियों के पहले जत्था को रवाना किया. जत्था में विनय रविदास, मोहन गोराईं, बसंत राय, राजकुमार साव, गोपाल महतो, गुड्डू महतो, सोहन महतो, पांचू महतो, राणा महतो, अजय राय, सुबोध महतो, आरती कुमारी, अंशु कुमारी, जशवा देवी, लाडली कुमारी, संजू देवी, अंजना देवी आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें