Bokaro News : कांग्रेस नेता सह चास प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष महावीर सिंह चौधरी ने बोकारो विधायक श्वेता सिंह के निर्देश पर रविवार को ब्राह्मण द्वारिका पंचायत के हरिजन टोला का दौरा किया. उन्होंने सभी ग्रामीणों को आवास योजना से संबंधित गाइडलाइन के विषय में समझाया और बताया कि किन वजहों से उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था. श्री चौधरी ने सभी ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बोकारो विधायक इस मामले को लेकर गंभीर हैं और पहले भी उन्होंने अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की हैं. कहा कि महागठबंधन सरकार पर भरोसा रखें. बहुत जल्द सभी त्रुटियों को सुधार करते हुए सभी जरूरतमंद को आवास का लाभ मिलेगा. श्री चौधरी ने बताया कि इससे पहले भी कई पंचायत में इस तरह की समस्याओं का समाधान बोकारो विधायक ने संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर किया है.
संबंधित खबर
और खबरें