Home झारखण्ड धनबाद Dhanbad News : मुनीडीह की वृद्धा ने लगायी खरीदी गयी जमीन पर दखल दिलाने की गुहार

Dhanbad News : मुनीडीह की वृद्धा ने लगायी खरीदी गयी जमीन पर दखल दिलाने की गुहार

0
Dhanbad News : मुनीडीह की वृद्धा ने लगायी खरीदी गयी जमीन पर दखल दिलाने की गुहार

Dhanbad News : डीसी मैडम ! खरीदी गयी जमीन मेरी जमीन पर विक्रेता न तो दखल दे रहे हैं और न ही चहारदीवारी बनाने दे रहे हैं. वे डरा-धमका भी रहे हैं. यह गुहार मुनीडीह की एक वृद्धा ने बुधवार को समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त माधवी मिश्रा से लगायी है. उन्होंने उपायुक्त को बताया कि टुंडी के बेहरा मौजा में चार डिसमिल जमीन खरीदी थी. जमीन की रजिस्ट्री कराकर अपने नाम से म्यूटेशन भी कराया. अंचल कार्यालय के अमीन ने जमीन की मापी कर सीमांकन भी कर दिया. इसके बाद भी उन्हें परेशान किया जा रहा है. मामले में उपायुक्त ने अंचल अधिकारी टुंडी को जांच कर व आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिया है. जनता दरबार में उपायुक्त ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्या सुनी. साथ ही उसके निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिया है. मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

पंजी 2 से फर्जीवाड़ा करने वाले व्यक्ति का नाम हटाने की मांग :

जनता दरबार में पहुंचे एक अन्य बुजुर्ग महिला ने उपायुक्त को बताया कि उनके पति की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो गयी है. कुछ लोगों ने उनकी जमीन के फर्जी कागजात बनाकर जमीन बेचने का प्रयास किया. इसके बाद उन्होंने विभिन्न कार्यालयों में आवेदन देकर फर्जी कागजातों को रद्द कराया. परंतु पंजी 2 से फर्जीवाड़ा करने वाले व्यक्ति का नाम नहीं हटा है. इसकी बदौलत वह व्यक्ति औने पौने दाम में जमीन बेचने का प्रयास कर रहा है. इसपर उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया है. वहीं तोपचांची की एक महिला ने उपायुक्त को बताया कि उन्हें सरकार द्वारा अनुदानित भूमि मिली है. भूमि की मापी कराने के लिए तोपचांची अंचल कार्यालय में आवेदन देकर सारी प्रक्रिया पूरी की है. इसके बावजूद तोपचांची अंचल कार्यालय द्वारा भूमि की मापी नहीं की जा रही है. टुंडी के मनियाडीह से आये व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि राजस्व कर्मचारी, राजस्व उप निरीक्षक एवं अंचल अधिकारी द्वारा अनुशंसा करने के बाद भी वहां के कुछ दबंग भूमि की मापी करने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. दबंगों द्वारा बांस गाड़कर जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. इस दौरान पांडरपाला की महिला ने छोटे पुत्र एवं पुत्रवधू द्वारा लड़ाई- झगड़ा, गाली-गलौज एवं मारपीट करने की शिकायत की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version