
अलीपुर मौसम कार्यालय ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की दी सलाह, तेज हवाएं चलने का अनुमान
संवाददाता, कोलकाताअलीपुर मौसम कार्यालय ने मंगलवार को बताया कि राज्य में चालू सप्ताह में ही आंधी व बारिश के लिए उपयुक्त परिस्थिति बनी है. गुरुवार से शनिवार तक राज्यभर में बारिश की संभावना है. दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने मछुआरों को तीन दिनों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. बारिश के कारण तापमान में कमी आनी शुरू होगी, इससे लोगों को गर्मी से निजात मिलने की संभावना है. चैत्र माह की शुरुआत में ही दक्षिण बंगाल के कई जिलों में लू की चेतावनी जारी की गयी थी. रविवार को हुई बारिश से लोगों ने कुछ राहत की सांस ली थी. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से अत्यधिक मात्रा में जलीय वाष्प हवा में जमा हो रहा है. इसके प्रभाव से ही गुरुवार से शनिवार तक राज्यभर में बारिश की संभावना जतायी गयी है. बुधवार को पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा में हल्की बारिश की उम्मीद जतायी गयी है. गुरुवार से शनिवार तक दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बारिश होगी. इसके साथ ही कई जिलों में तेज हवा चलने की चेतावनी भी दी गयी है. रविवार को भी हल्की बारिश हो सकती है. गुरुवार को आंधी व बारिश को लेकर झारग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पूर्व बर्दवान, व हुगली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में ओले भी पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. शुक्रवार को झारग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पूर्व बर्दवान, हुगली और हावड़ा में आंधी व बारिश के लेकर अलर्ट जारी हुआ है. शनिवार को मुर्शिदाबाद, नदिया, बीरभूम, पूर्व बर्दवान, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर में सतर्कता रहेगी. गुरुवार व शुक्रवार को समुद्र में लहरें उफान पर रहेंगी. मछुआरों को समुद्र में जाने पर रोक लगा दी गयी है. उत्तर बंगाल में भी शुक्रवार व शनिवार को तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जतायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है