Dhanbad News : बाघमारा प्रखंड की कंचनपुर पंचायत अन्तर्गत रामपुर के कतरी नदी किनारे बनाये जा रहे सीवरेज प्लांट का कार्य एक बार फिर से रैयत ग्रामीणों ने सोमवार को रोक दिया. रैयतों ने प्लॉट को रैयती जमीन होने का दावा करते हुए इसे रोका है. सोमवार की सुबह दर्जनों की संख्या में ग्रामीण कार्यस्थल पहुंचे और प्लांट का काम को रोक दिया. रैयतों द्वारा कार्य रोके जाने की सूचना जैसे ही कंपनी के अधिकारी को लगी, तत्काल अधिकारी के अलावा मजिस्ट्रेट भी पहुंचे. उन्होंने रैयतों को प्लांट का कार्य चलने देने की अपील ग्रामीणों से की, किंतु ग्रामीण जमीन अधिग्रहण कर मुआवजा मिलने तक काम नहीं करने देने की मांग पर अड़े रहे. रैयतों ने कहा कि जमीन से संबंधित सभी कागजात भी उनके पास है. फिर भी जमीन को
बिना अधिग्रहण के बिजली का पोल गाड़ दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें