Dhanbad News: अपने दम पर खेल में परचम लहरा रहे जिले के खिलाड़ी

अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस पर विशेष : धनबाद के कई खिलाड़ी अपने दम पर पदक जीत रहे हैं, लेकिन जिले में खेल की सुविधा नहीं के बराबर है. सरकार की ओर से खिलाड़ियों को पर्याप्त समर्थन नहीं मिल ने से उनकी प्रतिभा का सही विकास नहीं हो पा रहा है.

By ASHOK KUMAR | June 23, 2025 12:11 AM
an image

धनबाद.

अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस आज (23 जून) पूरे विश्व में मनाया जायेगा. इसका उद्देश्य खेलों के महत्व व खिलाड़ियों को बढ़ावा देना है. देश-विदेश में सरकार जहां खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए उन्हें कई सुविधाएं मुहैया कराते हैं. वहीं धनबाद के खेल जगत में अजीब स्थिति है. हमारे खिलाड़ी अपने दम पर पदक जीतकर देश व राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं, लेकिन खेल व्यवस्था शून्य है. सरकार और खेल प्रशासन की ओर से खिलाड़ियों को पर्याप्त समर्थन नहीं मिल ने से उनकी प्रतिभा और क्षमता का सही तरीके से उपयोग नहीं हो पा रहा है. हाल के वर्षों में धनबाद के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते हैं. इसके बावजूद खेल व्यवस्था में कोई खास सुधार नहीं हुआ है. खिलाड़ियों को अभी भी अपने प्रशिक्षण और उपकरणों के लिए खुद पैसे खर्च करने पड़ते हैं, इससे उनकी प्रतिभा और क्षमता प्रभावित होती है.

खेल व्यवस्था में सुधार करने की जरूरत

खिलाड़ियों ने कहा

दीया सेन

राजदीप पॉल

ने वॉलीबॉल में जिला व राज्य के लिए कई पद जीते हैं. इस्ट जोन यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप, 47 जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के अलावा कई प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. अभी भी प्रयास जारी है. राजदीप ने बताया कि सरकार की ओर से आर्थिक सहयोग और प्रैक्टिस की व्यवस्था की जाती तो जिला के कई खिलाड़ी और बेहतर प्रदर्शन करते.

सत्यम शौर्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version