जिले में रविवार को मौसम दिन भर सुहाना बना रहा. रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा है. इस कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं शाम 7.30 बजे घनघोर काले बादल छा गये और गर्जन के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया. कभी हल्की तो कभी झमाझम बारिश होती रही. अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बारिश के आसार व्यक्त किये है. मौसम विभाग की ओर से तीन जुलाई तक जिले में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें