Dhanbad News: विधायक अरूप चटर्जी की अनुशंसा पर लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को निरसा प्रखंड की खुशरी पंचायत के उदयपुर गांव स्थित 44 एकड़ में फैले डेड़िया तालाब का निरीक्षण किया. तालाब के जीर्णोद्धार के लिए विभाग द्वारा रांची से सर्वे की टीम बुलाया गया है. इससे ग्रामीणों में हर्ष है. लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता रोहित कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा तालाब के जीर्णोद्धार के पूर्व सर्वे का काम करवाया जा रहा है. सर्वे का काम पूरा होने के बाद प्राक्कलन बनाया जाएगा. दिसंबर से तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू होगा मौके पर मुखिया सपन गोराई, लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अशोक कुमार, कनीय अभियंता उमेश प्रसाद महतो, सर्वे टीम के संतोष कुमार आदि थे. मौके पर मौजूद मुखिया सपन गोराई, भैरव रवानी, जीतेन गोराईं, सामू गोराईं, तपन गोराईं ने कहा कि यह तालाब का सौंदर्यीकरण होने से ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी.
संबंधित खबर
और खबरें